चीनी कस्टम जनरल ब्यूरो द्वारा 11 तारीख को जारी आंकड़ों से जाहिर है कि इस वर्ष के पहले पांच महीनों में चीन में विदेश व्यापार के आयात निर्यात की कुल रक्म 7 खरब 63 अरब 40 करोड़ अमरीकी डॉलर को पार कर गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 24 प्रतिशत कम है। आयात व निर्यात में अलग-अलग तौर पर 20 प्रतिशत की कटौती हुई है।
पिछले 5 महीनों में चीन में व्यापार में अनुकूल संतुलन की रक्म लगभग 88 अरब 70 करोड़ अमरीकी डॉलर थी।
मई में चीन में आयात निर्यात की कुल रक्म 1 खरब 64 अरब 10 करोड़ को पार कर गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 25.9 प्रतिशत कम है।(श्याओयांग)