2009-06-11 17:29:00

छींग शी ह्वांग के मकबरे की खुदाई में प्राप्त मिट्टी के सैनिक व घोड़ों की मूर्तियों के नम्बर एक गडढे की पुनः खुदाई शुरु

विश्व का आठवां आश्चर्य, चीन के शी एन शहर के पास स्थित प्रथम चीनी सामंती सम्राट छींग शी ह्वांग के मकबरे की खुदाई में प्राप्त मिट्टी की सैनिकों व घोड़ों की मूर्तियों के नम्बर एक गड्ढ़े की तीसरी खुदाई 13 जून से शुरु होगी। पिछली बार की खुदाई वर्ष 1985 में हुई थी। तकनीकी उपकरणों की वजह से खुदाई एक वर्ष के बाद बंद कर दी गयी थी।

ध्यान रहे, नम्बर एक गढ़े के वर्ष 1974 को पता चलने के बाद 1977 एवं 1985 में दो बार खुदाई की गयी थी। इस के बाद, चीन व जर्मनी दोनों देशों के विशेषज्ञों ने इस अवशेष के संरक्षण पर 19 वर्षों तक सहयोग किया।

श्येनशी संस्कृति ब्यूरो के संस्कृति व पुरातत्व विभाग के प्रधान श्री च्यो ख्वेई यींग ने 11 तारीख को हमारे संवाददाताओं के साथ साक्षात्कार में कहा कि हाल में छींग शी ह्वांग के मकबरे में प्राप्त मिट्टी के सैनिक व घोड़ों की मूर्तियों की रंग संरक्षण तकनीक, मजबूती की तकनीक एवं मरम्मत तकनीक परिपक्व हो गयी है , जिस से तीसरी खुदाई के लिए आवश्यक गारंटी मिल गयी है।

चीन व जर्मनी दोनों देशों के विज्ञान व तकनीक मंत्रियों ने 11 जून के तीसरे पहर श्येन शी प्रांत की राजधानी शी एन में छींग शी ह्वांग के मकबरे के संरक्षण कार्य में भाग लेने वाले दोनों देशों के विशेषज्ञों से मुलाकात भी की। ( श्याओयांग)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040