2009-06-11 17:22:25

सन् 2010 तक चीन में रेल लाईन की कुल लंबाई 1 लाख 10 हजार किलोमीटर होगी

चीनी रेल मंत्रालय के उप मंत्री श्री वांग जी क्वो ने 10 तारीख को क्वांग शी के नान निंग शहर में यह कहा कि सन् 2012 तक चीन में रेल लाईन की कुल लंबाई अब के 80 हजार किलोमीटर से बढ़कर 1 लाख 10 हजार किलोमीटर हो जाएगी। जिस में प्रति घंटा 200 किलोमीटर से अधिक तेज गति वाली गाड़ियों के लिए रेल मार्गों की लम्बाई 13 हजार किलोमीटर हो जाएगी।

श्री वांग जी क्वो ने नान निंग में आयोजित 5वें जू जांग नदी त्रिभुज क्षेत्र के सहयोग व विकास मंच पर कहा कि गत वर्ष में विश्व वित्तीय संकट के मुकाबले और अर्थतंत्र के विकास को आगे बढ़ाने के लिए चीन सरकार ने रेल लाईनों के निर्माण पर बल दिया है। अब चीन में 30 हजार किलोमीटर नयी रेल लाईनों के निर्माण की योजना बनायी गयी है, जिन में 20 खरब य्वान की पूंजी लगेगी। (पवन)