2009-06-11 17:08:50

ओबामा ने भारतीय सरकार को एक पत्र भाजा

राष्ट्रपति ओबामा द्वारा नियुक्त अफगानिस्तान व पाकिस्तान सवाल के जिम्मेदार विशेष दूत होल्ब्रुक ने 10 जून को संवाददाता से कहा कि भारत की यात्रा कर रहे अमेरिकी उप विदेशमंत्री बर्नस ने 9 जून को भारतीय सरकार को ओबामा का एक पत्र सौंपा।

श्री होल्ब्रुक ने पत्र का विषय नहीं बताया। लेकिन पिछले हफ्ते हुई पाकिस्तान व खाड़ी अरब देशों की यात्रा के बारे में उन्होंने परिचय देते हुए कहा कि ओबामा सरकार का विचार है कि अफगानिस्तान व पाकिस्तान की स्थिति में परिवर्तन अमेरिका की सुरक्षा के लिए बहुत आवश्यक है। उन्होंने बल देकर कहा कि इस क्षेत्र में भारत कतई एक महत्वपूर्ण देश है। अमेरिका को भारत के साथ घनिष्ठ रूप से विचार-विमर्श करना चाहिए।

अमेरीकी विदेश मंत्रालय के अनुसार राजनीतिक मामलों के जिम्मेदार उप विदेशमंत्री बर्नस 10 से 13 तारीख तक भारत की यात्रा करेंगे। इस दौरान श्री बर्नस भारत सरकार के उच्चस्तरीय अधिकारियों व गैरसरकारी विभाग के अधिकारियों के साथ दोनों देशों के साझेदारी संबंधों को मजबूत करने पर व्यापक विचार-विमर्श करेंगे। (मीनू)