2009-06-11 17:04:52

दक्षिण अफगानिस्तान में तैनात सेना के आठ देशों के रक्षा मंत्रियों का सम्मेलन आयोजित

दक्षिण अफगानिस्तान में तैनात सेना के आठ देशों के रक्षा मंत्रियों ने 10 जून को नीदरलैंड के मास्ट्रीछ्ट में एक सम्मेलन आयोजित किया और दक्षिण अफगानिस्तान में युद्ध की स्थिति पर विचार-विमर्श किया।

दक्षिणी अफगानिस्तान में तैनात सेना के अमेरिका,ब्रिटेन,कनाडा,नीदरलैंड आदि आठ देशों के रक्षामंत्री इस सम्मेलन में उपस्थित हुए । पूरे दक्षिण अफगानिस्तान में सैन्य कार्यवाही के जिम्मेदार नीदरलैंड के कमांडर करुइफ ने सम्मेलन में दक्षिण अफगानिस्तान की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी दी। इस के बाद आठ देशों के रक्षामंत्रियों ने अफगानिस्तान में तैनात नाटो के नेतृत्व वाले सुरक्षा सहायता बलों की अगली सैन्य कार्यवाही योजना पर विचार-विमर्श किया।

नाटो के प्रवक्ता अपाथुराइ ने 9 जून को कहा कि राजनीति व सुरक्षा के लिहाज से नाटो को आशा है कि उस के युरोपीय मित्र देश अमेरिका से अनुरूप सैन्य बल बढ़ाएंगे।

अमेरिकी रक्षामंत्री रॉबर्ट गेट्स ने मास्ट्रीछ्ट के लिए रवाना होने से पहले कहा था कि भावी 18 महीने में नाटो की कार्यवाही अफगान युद्ध में सफलता प्राप्त करने का सब से मुख्य तत्व है। (मीनू)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040