2009-06-11 16:34:54

हरित बांध नामक सोफ्टवेयर सवाल के बारे में प्रश्नों पर चीन का जवाब

इन दिनों, चीन में कम्प्यूटर में हरित बांध नामक बुरी खबरों के फिल्टर सोफ्ट वेयर लगाने की खबर पर देश विदेश में व्यापक प्रतिक्रियाएं हुईं। कुछ लोगों की चिंता है कि इस कदम से इंटरनेट पर लोगों की निजीता का उल्लंघन करने की संभावना है । इस संदेह को लेकर हरित बांध नामक सोफ्टवेयर लगाने की नीति बनाने वाले चीनी उद्योग व सूचना मंत्रालय ने हाल में कहा कि यह सोफ्टवेयर लगाने की स्वतंत्रता ग्राहकों के हाथ में है, सरकार इंटरनेट पर लोगों की कार्यवाही की निगरानी व नियंत्रण नहीं करेगी।

चीनी उद्योग व सूचना मंत्रालय ने हाल में यह सूचना जारी की है कि पहली जुलाई से चीन में उत्पादित व बिकती कम्प्यूटर सेटों में कारखाने से निकलने से पूर्व हरित बांध-यौवन रक्षा नामक एक सोफ्ट वेयर लगाया जाएगा, जिस से इंटरनेट पर अश्लील व बुरी खबरों का फिल्ट किया जा सकता है और इंटरनेट देखने के समय को भी नियंत्रित किया जा सकता है । इस के अलावा चीन में आयातिक कम्प्यूटर सेटों में भी ऐसा सोफ्टवेयर लगाया जाएगा।

इस नीति का चीन में कुछ लोगों, खासकर बच्चों के अभिभावकों की ओर से समर्थन किया गया है।

चीनी नागरिकों ने कहा कि हम इस नीति का समर्थन करते हैं, इस से हम अभिभावकों की यह चिंता दूर हो सकती है कि बच्चे इंटरनेट पर अस्वस्थ सूचनाओं से प्रभावित हो। इंटरनेट पर आन लोंग के समय को नियंत्रित करने का कदम भी स्वागतयोग्य है । लेकिन व्यस्क लोगों के लिए ऐसा सोफ्टवेयर लगाने की जरूरत नहीं है।

कुछ विदेशी मीडिया और नेटवर्क का काम करने वाले लोगों की यह चिंता है कि इस सोफ्ट वेयर से इंटरनेट पर लोगों की निजीता का उल्लंघन किया जाएगा। इसे लेकर चीनी उद्योग व सूचना मंत्रालय ने 9 तारीख को कहा कि यह सोफ्टवेयर जबरन नहीं लगाया जाता है, ग्राहक अपनी मर्जी से लगाना या नहीं लगाना चुन सकते हैं। इस के अलावा इस प्रकार के सोफ्ट वेयर से इंटरनेट पर लोगों की कार्यवाही की निगरानी भी नहीं की जा सकती है और न कि ग्राहकों के बारे में सूचना ली जा सकती।

मंत्रालय ने यह भी कहा कि सरकार ने निविदन के जरिए यह सोफ्टर वेयर खरीदा है और समाज को मुफ्ट रूप से डाउन लोड कर लगाने के लिए प्रदान किया जाएगा। यह तरीका अन्तरराष्ट्रीय क्षेत्र में आम प्रचलित है । इस सोफ्ट वेयर के इस्तेमाल के लिए वार्षिक खर्च 4 करोड़ 17 लाख य्वान है। इस प्रकार का सोफ्टवेयर लगाने में सरकार का उद्देश्य अव्यस्क लोगों को इंटरनेट पर अस्वस्थ सूचनाओं से प्रभावित होने से बचाया जाना है और बाल किशोरों के स्वस्थ विकास की रक्षा की जानी है।

सूत्रों के अनुसार चीन में इंटरनेट का तेज विकास हो रहा है, अब तक नेटजनों की संख्या 36 करोड़ तक पहुंची, जो विश्व के प्रथम स्थान पर है। यूरोप व अमरीका से भिन्न चीन में इंटरनेट के नेटजन बहुधा नौजवान हैं। 19 साल से कम उम्र वालों की संख्या एक तिहाई होती है और इंटरनेट में प्रचलित अश्लील और गंदे विषयों से बाल किशोरों के मानसिक विकास को काफी नुकसान पहुंचता है।

पेइचिंग बाल किशोर विधि व मनोवैज्ञानिक सेवा केन्द्र के प्रधान श्री चुंग छुनशान ने कहा कि कम्प्यूटर में फिल्टर सोफ्टवेयर लगाने से बाल किशोरों की अस्वस्थ वेबसाइटों से रक्षा की जा सकती है। उन्हों ने कहाः

फायर वॉल, क्षतिजनक सूचनाओं की निगरानी व नियंत्रण सिस्टम तथा अन्तरराष्ट्रीय क्षेत्र में प्रचलित पारिवारिक खाता खोलने के तरीके से अभिभावक सीधे बच्चों के कम्प्यूटर प्रयोग की हालत की निगरानी कर सकते हैं, ऐसी तकनीकें अन्तरराष्ट्रीय क्षेत्र में बहुत ज्यादा इस्तेमाल की जाती हैं । इसे देखते हुए चीनी उद्योग व सूचना मंत्रालय द्वारा फिल्ट के काम में सक्षम सोफ्टवेयर को समाज में लोकप्रिय बनाना एक कारगर और सार्थक काम है।

फिल्टर सोफ्ट वेयर से इंटरनेट पर अश्लील, गंदी और हिंसक खबरों का शिल्डिंग किया जा सकता है। चीनी उपभोक्ता संघ के वकील मंडल के नेता श्री छ्यु पोछांग ने कहा कि इस सोफ्टवेयर से मूल स्रोत पर बुरी खबरों की रचना व प्रसार पर काबू किया जा सकता है। उन्हों ने कहाः

अश्लील, गंदी और बुरी सूचना बनाने वालों , प्रसारकों और व्यापारियों पर प्रहार किया जाना चाहिए और अस्वस्थ सूचना बनाने तथा प्रसारित करने वालों पर प्रहार को प्रबल भी बनाया जाना चाहिए।