2009-06-11 15:36:57

डिजीटल पठन चीन में प्रचलित हो रहा है

23 अप्रैल को विश्व पुस्तक दिवस था। चीन में पठन का मतलब पिछले समय से अलग हो गया है। संबंधित विभागों द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार चीन के चौथाई पाठक डिजीटल पठन का तरीका चुन रहे हैं। विश्व पुस्तक दिवस के दौरान चीन की कुछ प्रसिद्ध पठन वेबसाइट या चैनल ने विशेष गतिविधियों का आयोजन करके प्रयोक्ताओं को अच्छी पुस्तकों का परिचय दिया, या उदार सेवा द्वारा पाठकों को आकर्षित किया। चीन के कई सरकारी विभागों ने भी अप्रैल में संयुक्त रूप से वेबसाइट पर राष्ट्रीय पठन गतिविधि का आयोजन किया। डिजीटल तकनीक के तेज़ विकास से चीन ने पठन के नये जमाने में प्रवेश किया है।

विश्व पुस्तक दिवस का स्वागत करने के लिये चीन की प्रसिद्ध वेबसाइट सोहू की पठन चैनल ने युवाओं को प्रसिद्ध लोगों की पुस्तकों का परिचय देने की गतिविधि आयोजित की। समाज, विज्ञान, मानव आदि क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने निमंत्रण पर बच्चों को उचित पुस्तकों का परिचय दिया, और अपनी जिन्दगी में पठन के लाभदायक अनुभव भी बताए। इस वेबसाइट ने पठन बैठक का आयोजन भी किया, और पाठकों को पठन के अनुभव बताने के लिए निमंत्रण दिया। पठन चैनल की प्रधान संपादक सुश्री ल्यू यीन ने कहा ,विश्व पुस्तक दिवस के दौरान हमने युवाओं के लिए कुछ महत्वपूर्ण गतिविधियों का आयोजन किया। क्योंकि वर्तमान के पठन समुदाय में युवाओं की निहित शक्ति सब से बड़ी है। और उन्हें पठन की अच्छी आदत डालनी चाहिए। हमने पेइचिंग यूनिवर्सीटी के प्रोफ़ेसर च्यांग यी वू जैसे कुछ प्रसिद्ध लोगों को आमंत्रित करके युवाओं को अच्छी पुस्तकों का परिचय दिया। और हमने पुस्तकालय में एक पठन बैठक का आयोजन करके युवाओं को हमारी सब से नयी व सब से लोकप्रिय पुस्तकों का परिचय भी दिया। योजनानुसार इस गतिविधि के लिए केवल आधा घंटा चाहिये था, लेकिन वास्तव में यह तीन घंटे तक चली। लोगों को यह गतिविधि बहुत पसंद आई है। पाठक इस से पठन का आनन्द, सवाल व अनुभव का आदान-प्रदान करना चाहते हैं।

सुश्री ल्यू यीन ने संवाददाता को बताया कि वेबसाइट के सभी चैनलों में पठन चैनल सब से लोकप्रिय चैनलों में से एक है जिस के प्रयोक्ताओं की संख्या स्थिरता से बढ़ रही है।

वर्तमान चीन में इन्टरनेट प्रयोक्ताओं की संख्या 20 करोड़ से ज्यादा है। इन्टरनेट मोबाइल फ़ोन के प्रयोक्ताओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस के साथ ऑनलाइन पठन, मोबाइल फ़ोन पठन और हैंड-रीडर पठन आदि पठन के नये तरीके भी चीनी जनता खास तौर पर युवाओं के बीच प्रचलित हो रहे हैं। पिछले शताब्दी के 9वें दशक के बाद पैदा हुए युवाओं में इन्टरनेट से सूचना व ज्ञान प्राप्त करना एक साधारण बात बन गयी है।

पेइचिंग की लड़की ज़न यी होंग प्राइमरी स्कूल के चौथे साल में है। उसने कहा कि वह इन्टरनेट पर पुस्तक पढ़ना बहुत पसंद करती है। और नयी पुस्तकें इन्टरनेट पर देखने के बाद पुस्तकालय में वह उन्हें पढ़ती है। उसने कहा, मैंने इन्टरनेट पर《ग्रीक त्रयी》और बाल कथा व जीवविज्ञान से संबंधित पुस्तकें देखीं। आम तौर पर मैं इन्टरनेट पर एक घंटे तक पुस्तक पढ़ती हूं, इस के बाद मैं इस वेबसाइट को सेव करती हूं, ताकि मैं अगली बार इसे आगे पढ़ सकूं। अगर इन्टरनेट पर मुझे एक बहुत अच्छी पुस्तक मिलती है, तो मैं इसे खरीदना पसंद करती हूं।(चंद्रिमा)