2009-06-11 14:17:39
चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा और अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने आवाजाही व्यवस्था की 10वीं बैठक आयोजित की
चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा और अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने 9 तारीख को वाशिंगटनमें आवाजाही व्यवस्था की 10वीं बैठक आयोजित की। चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की वैदेशिक मामला समिति के प्रधान श्री ली चाओ शिन ने आवाजाही व्यवस्था के अमरीकी पक्ष के अध्यक्ष श्री क्रौली के साथ समान रुप से बैठक का संचालन किया। दोनों पक्षों ने चीन-अमरीका संबंध, संसदों के बीच आवाजाही,अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संकट, मौसम परिवर्तन और समान रुचि वाले अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय सवालों पर दृष्टिकोणों की अदला-बदला की।
चीनी पक्ष ने बल देकर कहा कि वर्तमान में चीन और अमरीका के व्यापक समान हित और सहयोग के अवसर हैं। दोनों पक्ष रणनीतिक और दीर्घकालीन परिप्रेक्ष्य से पारस्परिक विश्वास व सहयोग बढ़ाते हुए एक दूसरे के हितों का समादर करने और उचित रूप से मतभेदों को हल करने पर कायम रहेंगे। अमरीकी पक्ष ने दोहराया कि अमरीका चीन के साथ अपने संबंधों को अत्यंत महत्व देता है और बातचीत व आवाजाही से दोनों देशों के बीच के सहयोग को बढ़ाने का इच्छुक है।
दोनों पक्षों का समान रुप से मानना है कि आवाजाही व्यवस्था सब से प्रत्यक्ष और कारगर मंच है, दोनों पक्षों को आवाजाही के विषयों का विस्तार करना चाहिए।
चीन पक्ष का कहना है कि चीन और अमरीका को समग्र अर्थव्यवस्था नीति बढ़ानी चाहिए और व्यापार व निवेश संरक्षणवाद का विरोध करना चाहिए। मौसम परिवर्तन की चर्चा करते हुए चीन पक्ष ने कहा कि चीन अमरीका के साथ बातचीत बढ़ाने का इच्छुक है और विभिन्न देश विभिन्न कर्तव्यों के सिद्धांत के आधार पर कोपेनह्वान सम्मेलन बढ़ाने के इच्छुह हैं। अमरीका पक्ष के कहा कि अमरीका मौसम परिवर्तन सवाल को अत्यंत महत्व देता है और इस पर चीन पक्ष के साथ आवाजाही व सहयोग बढ़ाने का इच्छुक है।(होवेइ)