2009-06-11 13:54:46

चीन में ए.एच.एक एन.एक फ्लू की स्थिति को नियंत्रित किया जा सकता है

चीनी स्वास्थ्य मंत्री श्री छन चू ने विश्व स्वास्थ्य संगठन की महानिदेशक सुश्री मागरिट छन के साथ फोन पर बातचीत करते हुए कहा कि चीन में ए.एच.एक एन.एक फ्लू की स्थिति काबू में है।

श्री छन चू ने कहा कि वर्तमान में चीन के भीतरी इलाके में ए.एच.एक एन.एक फ्लू के मामलों की संख्या एक सौ तक पहुंच गई है जिन में 90 प्रतिशत मामले विदेशों से आयातित हैं, 10 प्रतिशत मामले दूसरी पीढ़ी वाले हैं। इस दिशा में चीन द्वारा उठाए गए कदम कारगर सिद्ध हुआ हैं।

श्री छन चू ने कहा कि चीनी रोग रोकथाम व नियंत्रण केंद्र और कुछ कंपनियों को ए.एच.एक एन.एक फ्लू के टीके का विषाणु नमूना मिला है। चीन टीके का उत्पादन बढ़ाने के लिए सक्रिय प्रयास करेगा।

सुश्री मागरिट छन ने कहा कि फिलहाल विश्व में ए.एच.एक एन.एक फ्लू की स्थिति गंभीर है, विभिन्न देशों को अपनी-अपनी स्थिति के अनुसार संबंधित कदम उठाने चाहिए।