2009-06-11 11:14:27
सुरक्षा परिषद के पांच सदस्य देश और जापान व कोरिया गणराज्य कोरियाई नाभिकीय परीक्षण के बारे में प्रस्ताव मसौदे पर राजी
संयुक्त राष्ट्र के अपना नाम न बताना चाहने वाले एक राजनयिक ने दस जून को संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच सदस्य देशों ने जापान व कोरिया गणराज्य के प्रतिनिधियों के साथ उसी दिन कोरियाई नाभिकीय परीक्षण सवाल के बारे प्रस्ताव मसौदे पर मतैक्य प्राप्त कर लिया है ।
उक्त राजनयिक ने कहा कि सुरक्षा परिषद के 15 सदस्य देशों के प्रतिनिधि पूर्वी अमरीकी समय के अनुसार दस जून के 11 बजे आयोजित गुप्त सलाह मशविरे में सात देशों के बीच संपन्न उक्त प्रस्ताव मसौदे पर विचार विमर्श करेंगे । उन के अनुसार सुरक्षा परिषद इस प्रस्ताव मसौदे पर मतदान शीघ्रातिशीघ्र 11 जून को कर देगी ।
जनवादी कोरिया की केंद्रीय समाचार एजेंसी के अनुसार जनवादी कोरिया 25 मई को एक भूमिगत न्यूक्लियर परीक्षण करने में सफल हुआ है । सुरक्षा परिषद के 15 सदस्य देशों ने आपात सलाह मशविरे के बाद मान लिया है कि जनवादी कोरिया का यह न्यूक्लियर परीक्षण 2006 में सुरक्षा परिषद द्वारा पारित नम्बर 1718 प्रस्ताव के खिलाफ है और उस ने इस बात के प्रति कड़ा विरोध व निन्दा व्यक्त की है । फिर सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्य देशों ने जापान व कोरिया गणराज्य के साथ उक्त प्रस्ताव मसौदे को अनुमति दे दी ।