2009-06-10 19:23:59

जुन योंग खांग ने पाक गृह मंत्री से भेंट की

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो के स्थायी सदस्य जुन योंग खांग ने 9 जून को पेइचिंग के बृहत जन सभा भवन में यात्रा पर आये पाक गृह मंत्री मलिक से भेंट की।

भेंट में जुन योंग खांग ने कहा कि चीन और पाक अच्छे पड़ोसी, दोस्त और भाई हैं। इधर के सालों में चीन-पाक रणनीतिक सहयोग साझेदारी संबंध का अच्छा विकास हुआ है और राजनीतिक, आर्थिक, सुरक्षा व सांस्कृतिक क्षेत्रों में आवाजाही व सहयोग निरंतर विकसित हो रहा है। चीन सामाजिक शांति, आर्थिक विकास, जन जीवन के सुधार के लिये और आतंक व उग्रवाद पर हमले में पाक सरकार द्वारा उठाए गये कदमों का समर्थन करता है। चीन पाक के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने और क्षेत्रीय शांति की रक्षा करने को तैयार है।

मलिक ने कहा कि चीन पाक का सच्चा दोस्त है। पाक सरकार चीन के साथ संबंध व चीन-पाक मैत्रीपूर्ण व रणनीतिक साझेदारी सहयोगी संबंध को भारी महत्व देती है और लम्बे समय से चीन द्वारा दिये गये समर्थन व सहायता के प्रति आभारी है। पाक चीनी विधि निर्माण संस्थाओं के साथ सहयोग बढ़ाएगा और पाक में रह रहे चीनी नागरिकों व चीनी संस्थाओं की सुरक्षा की रक्षा करेगा। (रूपा)