2009-06-10 19:11:40

चीन ने च्यांगसू आदि समुद्रतटीय क्षेत्रों के विकास के लिये योजना बनायी है

चीनी प्रधान मंत्री वन चा पाओ ने 10 जून को राज्य परिषद की नियमित सभा की अध्यक्षता की, जिस में च्यांगसू आदि समुद्रतटीय क्षेत्रों की विकास योजना और अल्पसंख्यक जाति के सांस्कृतिक कार्य के विकास संबंधी कुछ रायों पर विचार विमर्श कर उन्हें पारित किया गया।

सभा में कहा गया कि च्यांगसू आदि समुद्रतटीय क्षेत्रों के विकास में गति लाना चीनी समुद्रतटीय क्षेत्रों की उत्पादन शक्तियों के विन्यास को संपूर्ण बनाने और मध्य-पश्चिमी क्षेत्रों के विकास को बढाने के लिये बहुत महत्वपूर्ण है। ल्यान यु कांग, यान छङ और नान थोंग तीन शहरों के निर्माण पर बल दिया जाना चाहिए, विशेषता वाली कृषि का विकास किया जाना चाहिए तथा प्रोसेसिंग उद्योग व उत्पाद सेवा उद्योग के विकास को बढ़ाया जाना चाहिये।

सभा में कहा गया कि अल्पसंख्यक जाति की संस्कृति चीनी संस्कृति का महत्वपूर्ण भाग है। चीन अल्पसंख्यक जाति व जातीय क्षेत्रों में सांस्कृतिक आधारभूत संस्थापनों के निर्माण में गति देगा और अल्पसंख्यक जाति के प्रेस, प्रकाशन व रेडियो, टीवी व फिल्म कार्य का विकास करेगा। (रूपा)