2009-06-10 19:06:19

विश्व के 600 वित्तीय विशेषज्ञ अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संघ के वसंतकालीन सम्मेलन में भाग लेने पेइचिंग आये

अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संघ का 2009 वसंतकालीन सम्मेलन 10 जून को पेइचिंग में आयोजित हुआ। संघ के 600 उच्च स्तरीय प्रबंधक, विभिन्न देशों के केंद्रीय बैंक के गवर्नर और वित्तीय अधिकारी इस में उपस्थित हुए। मौजूदा सम्मेलन वर्तमान तक सब से बड़े पैमाने वाला सम्मेलन है।

सूत्रों के अनुसार मौजूदा तीन दिवसीय सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संकट की पृष्ठभूमि में विभिन्न देशों में वित्तीय व मौद्रिक व्यवस्था का सुधार, भूमंडलीय व नवोदित बाजार को स्थिर बनाना और अगले दौर में चीन में वित्तीय सेवा के सुधार आदि सवालों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संघ 1983 में स्थापित हुआ है जो वर्तमान विश्व में एकमात्र विश्वव्यापी वित्तीय संगठन है, उस का मुख्यालय अमरीका के वाशिंगटन में स्थित है। (रूपा)