संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्य देशों तथा जापान व कोरिया गणराज्य के प्रतिनिधियों ने 9 तारीख को कोरियाई प्रायद्वीप की नाभिकीय समस्याओं के नये प्रस्ताव पर बंद द्वार वाली बैठक बुलायी, लेकिन, सम्मेलन में भाग लेने वाले विभिन्न पक्ष नये प्रस्ताव पर सहमत नहीं हुए हैं।
संयुक्त राष्ट्र संघ स्थित जापानी प्रतिनिधि श्री युकिओ टाकासू ने सलाह मश्विरे के बाद कहा कि पिछले दो हफ्तों में संबंधित विभिन्न पक्ष मेहनत से काम कर रहे हैं और सलाह मश्विरे में प्रगति हुई है। लेकिन, विभिन्न पक्षों को अनेक समस्याओं के ब्यौरे पर विचार विमर्श करने की ज़रूरत है। इस के लिए समय की आवश्यकता है।
संयुक्त राष्ट्र संघ स्थित अमरीकी प्रतिनिधि सुसेन राईस ने भी युकिओ टाकासू के रवैये पर मंजूरी दी।
अन्य विदेशी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, चूंकि 9 तारीख के सलाह मश्विरे में समस्याओं का समाधान करने के तरीकों की खोज नहीं हो पायी है, इसलिए, सुरक्षा परिषद के संबंधित विभिन्न पक्ष इस पर सलाह मश्विरा जारी रखेंगे। (श्याओयांग)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |