2009-06-10 18:13:27

पाक राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री ने पेशावर में हुए विस्फोट की निंदा की

पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी सीमांत प्रांत की राजधानी पेशावर में एक पांच सितारा होटल में 9 जून की रात को बम विस्फोट हुआ, जिस से कम से कम 11 लोग मारे गए और अन्य 50 घायल हुए हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है।

विस्फोट के बाद पाक राष्ट्रपति जरदारी और प्रधान मंत्री गिलानी ने क्रमशः इस घटना की कड़ी निंदा की और शीघ्र ही इस की जांच करने की मांग की।

श्री गिलानी ने कहा कि इस घटना को रचने वाले आतंकी और उग्रवादी लोग अत्यन्त बेशर्म हैं ।

रिपोर्टों के अनुसार मृतकों में संयुक्त राष्ट्र संघ के कर्मचारी भी शामिल हैं। संयुक्त राष्ट्र महा सचिव बान कि मून ने भी इस विस्फोट की कड़ी निंदा की है।

हालांकि अब तक किसी संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन स्थानीय लोगों का मानना है कि यह संभवतः स्वात क्षेत्र में पाक सेना की कार्यवाही के प्रति तालिबान की जवाबी कार्यवाही है। (ललिता)