भारतीय अखबार इकोनोमिक टाईम्स की रिपोर्ट के अनुसार भारत सरकार मार्ग आदि बुनियादी संस्थापनों के निर्माण के लिए ईंधन तेल पर कर बढ़ाने पर विचार कर रही है।
जानकार सूत्रों के अनुसार भारत सरकार संभवतः अगले महीने के शुरू में ताजा बजट प्रस्ताव की घोषणा करने से पहले इस सुझाव पर विचार करेगी। लेकिन एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हर लीटर पर कर में वृद्धि संभवतः सिर्फ 0.5 रुपये होगी। (ललिता)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |