एक फ्रांसीसी विशेषज्ञ दल 9 तारीख को ब्राजील के रेसिफे शहर पहुंच कर ब्राजील के पुलिस चिकित्सकों के साथ दुर्घटनागस्त फ्रांसीसी विमान के बरामदा किए गए मृतकों के शवों की शिनाख्त करेगा।
विशेषज्ञ दल के सदस्य फ्रांस से 72 मृतकों के परिवारजनों के जीन डेटा लाए हैं और जरूरत पड़ने पर शव में डी एन ए का तुलनात्मक परीक्षण कर सकेंगे ।
रिपोर्ट के अनुसार 9 तारीख की सुबह ब्राजील के पुलिस डाक्टरों ने बरामदा किए गए दुर्घटना ग्रस्त फ्रांसीसी विमान के मृतकों की शिनाख्त करना शुरू किया। आरंभिक जांच के बाद शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा तथा मृतकों की शिनाख्त की जाएगी। यदि इस से भी मृतक की पहचान नहीं हो पायी तो मृतकों के परिवारजनों के साथ डी एन ए का टेस्ट किया जाएगा
ब्राजील के सैनिक पक्ष ने 9 तारीख की रात रेसिफे में आयोजि न्यूज ब्रिफींग में कहा कि अब तक 41 मृतकों की लाशें बरामदा की गयी है।
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |