2009-06-10 15:36:43

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि विश्व में बड़े पैमाने पर फ्लू का प्रकोप जल्द ही होगा

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 9 तारीख को कहा कि बीते कुछ दिनों में ए एच वन एन वन फ्लू का तेज फैलाव हो गया, इसे देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन बड़े पैमाने पर फ्लू के प्रकोप की घोषणा करने वाला है । उसी दिन कोलंबिया में ए एच वन एन वन फ्लू से प्रथम मृत्यु मामला दर्ज हुआ और डोमिनिका , अर्जेंटीना , थाईलैंड , सिन्गापुर , जापान , मिस्र और ब्रिटेन में फ्लू के मामलों में वृद्धि हुई है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के महा निर्देशक के सहायक काईजी फुकुदा ने 9 तारीख को जेनेवा में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह कह सकने का समय नजदीक आया है कि हम बड़े पैमाने पर फ्लू के प्रकोप में घिरे हैं । उन्हों ने कहा कि बड़े पैमाने पर फ्लू के फैलाव का मतलब उस के फैलने का भौगोलिक दायरा बड़ा है, न कि बीमारी की गंभीरता का है।

अन्य रिपोर्ट के अनुसार कोलंबिया के स्वास्थ्य मंत्री ने 9 तारीख को इस की पुष्टि की है कि कोलंबिया की एक महिला ए एच वन एन वन फ्लू से मर गयी , अब इस देश में फ्लू के 35 मामले हो गए।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040