2009-06-10 13:50:10

हरित बांध-यौवन रक्षा नामक सोफ्ट वेयर ग्राहकों की व्यक्तिगत सूचना का उल्लंघन नहीं करेगा

हरित बांध-यौवन रक्षा नामक सोफ्टवेयर की सप्लाई देने वाली कंपनी ने पेइचिंग में कहा कि इस प्रकार का सोफ्ट वेयर बाल किशोरों के स्वस्थ विकास की रक्षा करने तथा उन्हें अश्लील सूचनाओं के नुकसान से बचाने के लिए बनाया गया है, वह किसी भी ग्राहक की व्यक्तिगत सूचना का उल्लंघन नहीं कर सकेगा।

यह सोफ्टवेयर कंपनी जङचो के चिनह्वी कम्प्यूटर सिस्टम इंजीनियरिंग कंपनी और पेइचिंग जङता भाषा प्रोग्रामिंग कंपनी द्वारा संयुक्त रूप से बनाया गया है , जो चीनी उद्योग व सूचना मंत्रालय की सूचना के अनुसार पहली जुलाई से चीन में उत्पादित व आयातित कम्प्यूटर सेटों में लगाया जाएगा, ताकि इंटरनेट पर अस्वस्थ शब्दों और तस्वीरों की छंटनी की जाए।

कंपनी के मेनेजर चांग छनमिन ने कहा कि इस सोफ्टवेयर का काम विदेशों में बच्चों की रक्षा के उद्देश्य में उत्पादित सोफ्टवेयर की एक ही तरह है यानी इंटरनेट पर अश्लील व हिंसक सूचनाओं की छंटनी कर बच्चों के लिए एक स्वस्थ नेटवर्क वातावरण तैयार करेगा।