9 जून को आयोजित चीनी विदेश मंत्रालय के संवाददाता सम्मेलन में प्रवक्ता छिन कांग ने प्रश्न के उत्तर में कहा कि हरित बांध-यौवन रक्षा नामक सोफ्टवेयर लगाने का मकसद इंटरनेट पर बुरी खबरों की छंटनी करना है।
संवाददाता सम्मेलन में किसी संवाददाता ने पूछा कि वॉलस्ट्रीट डेली ने खबर दी है कि पहली जुलाई से चीन सरकार चीन में उत्पादित व बिकती सभी कंम्प्यूटर सेटों में एक प्रकार का सोफ्ट वेयर लगाया जाएगा, जिस से कुछ वेबसाइटों को शिल्डिंग किया जा सकता है।
इस पर प्रवक्ता छिन कांग ने जवाब देते हुए कहा कि हरित बांध-यौवन रक्षा नामक इस सोफ्ट वेयर का काम इंटरनेट पर अश्लील, गंदा और हिंसा के बारे में बुरी सूचनाओं को शिल्डिंग करना है ताकि बच्चों का ऐसी बुरी खबरों से परिरक्षण किया जाएगा।
श्री छिनकांग ने कहा कि चीन सरकार इंटरनेट के स्वस्थ विकास का पूरा समर्थन करती है। चीन में इंटरनेट खुला हुआ है और चीन सरकार इस के स्वस्थ विकास को बढ़ावा देती और कानून के मुताबिक इंटरनेट का प्रबंघन करती है। जिस का मकसद जन समुदाय को नुकसान पहुंचाने वाली सूचनाओं के प्रसार पर नियंत्रण किया जाना है।
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |