ब्राजील सेना ने 9 तारीख को कहा कि ब्राजील के पुलिस डाक्टरों ने नोरोन्हा द्वीप में बरामदा किए गए दुर्घटना ग्रस्त फ्रांसीसी विमान के मृतकों की शिनाख्त करना शुरू किया।
सेना पक्ष ने कहा कि 9 तारीख की सुबह 16 शव द्वीप पर पहुंचाये गए हैं और आठ डाक्टरों ने जांच पड़ताल के काम में भाग लिया है।
आरंभिक जांच के बाद शव ब्राजील के रेसिफे शहर के पुलिस चिकित्सा कालेज में पहुंचाये गए और वहां पोस्टमार्टम किया जाएगा तथा मृतकों की शिनाख्त की जाएगी।
ब्राजील के सैनिक पक्ष ने 9 तारीख की रात रेसिफे में आयोजि न्यूज ब्रिफींग में कहा कि अब तक 41 मृतकों की लाशें बरामदा की गयी है।
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |