2009-06-10 12:50:51

पाकिस्तान में एक पांच सितारा होटल में हुए विस्फोट से 60 लोग हताहत

पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी सीमांत प्रांत की राजधानी पेशावर में एक पांच सितारा होटल में 9 जून की रात बम का विस्फोट हुआ, जिस से कम से कम 11 लोग मारे गए और 50 घायल हुए । मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है।

बम विस्फोट कड़ी सुरक्षा व्यवस्था वाले पीर्ल कंटिनेंटल होटल में हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुछ लोगों ने ट्रक चलाकर होटल के परिसर में घुस कर बम का विस्फोट कर दिया। होटल के लोबी और पहली मंजिल बर्बाद हुए और आसपास के इमारतों में खिड़कियों के शीशे टूट गए। पुलिस ने कहा कि हमलावरों ने 500 किलो का बारूद इस्तेमाल किया ।

विस्फोट घटना के बाद पाक राष्ट्रपित जरदारी और प्रधान मंत्री गिलानी ने इस की कड़ी निन्दा की और जांच करने का आदेश दिया ।

संयुक्त राष्ट्र महा सचिव बान की मून ने 9 तारीख को वक्तव्य जारी कर इस विस्फोट की कड़ी भर्त्सना की। रिपोर्ट के अनुसार संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी आयोग की दफ्तर के वरिष्ठ कार्यकर्ता अलेक्संडर वोर्कपिक की इस विस्फोट में मृत्यु हुई।