2009-06-10 12:35:24

चीन मौसम परिवर्तन जैसे सवालों पर अमरीका के साथ सहयोग बढ़ाएगा

चीनी स्टेट कौंसुलर सुश्री ल्यू यानतुंग ने 9 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन अमरीका के साथ मौसल परिवर्तन जैसे सवालों पर सहयोग बढ़ाने को तैयार है।

सुश्री ल्यू यान तुंग ने अमरीकी राष्ट्रपति के वैज्ञानिक व तकनीकी मामले के सहायक तथा ह्वाइट हाउस के विज्ञान तकनीक नीति कार्यालय के प्रधान जोहन.होल्डरेन तथा अमरीका के मौसम परिवर्तन सवाल के विशेष दूत टोड्ड स्टेरन के साथ मुलाकात में कहा कि मौसम परिवर्तन से निपटना मानव जाति के सामने समान चुनौति है और उस से निपटने में समान और अलग कर्तव्य के सिद्धांत पर कायम रहना चाहिए और वैज्ञानिक तकनीकी तरीके से ठोस कार्यवाही अपनाकर अन्तरराष्ट्रीय सहयोग बढ़ाना चाहिए।

अमरीकी मेहमानों ने मुलाकात में कहा कि अमरीका चीन के साथ मौसम परिवर्तन, ऊर्जा व पर्यावरण संरक्षण आदि क्षेत्रों में वैज्ञानिक तकनीकी सहयोग बढ़ाने का इच्छुक है।