चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता छिन कांग ने 9 जून को पेइचिंग में कहा कि चीन के विरोध की अनदेखी करके दलाई को सम्माननीय नागरिक का पद देने की पेरिस सरकार की कार्रवाई से चीन असंतुष्ट है और इस का विरोध करता है।
श्री छिन कांग ने कहा कि तिब्बत संबंधी सवाल पर चीन का रुख स्पष्ट, हमेशा और दृढ़ रहा है। तिब्बत संबंधी सवाल चीन के केन्द्रीय हित और चीन की प्रभुसत्ता व प्रादेशिक अखंडता से संबंधित है। पेरिस सरकार की यह कार्यवाही चीनी लोगों के विरूद्ध उत्तेजक कार्रवाई है, जिससे चीन-फ्रांस संबंध गंभीर रुप से प्रभावित होंगे। (ललिता)