2009-06-09 19:58:58

चीन ने जनवादी कोरिया से कोरियाई प्रायद्वीप को नाभिकीय हथियारों से मुक्त क्षेत्र बनाने की अपील की

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छींग कांग ने 9 तारीख को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि चीन ने जनवादी कोरिया से कोरियाई प्रायद्वीप को नाभिकीय हथियारों से मुक्त क्षेत्र बनाने के लिए अपने वचन का पालन करने की मांग की और संबंधित विभिन्न पक्षों से संयम रखकर कोरियाई प्रायद्वीप की नाभिकीय समस्या की छह पक्षीय वार्ता को यथाशीघ्र ही बहाल करने के लिए कदम उठाने की अपील की।

श्री छींग कांग ने यह दोहराया कि चीन जनवादी कोरिया द्वारा नाभिकीय प्ररीक्षण करने का दृढ़ विरोध करता है। चीन का मानना है कि हालिया परिस्थिति में विभिन्न पक्षों को कोरियाई प्रायद्वीप को नाभिकीय हथियारों से मुक्त क्षेत्र बनाने, नाभिकीय हथियारों के प्रसार को रोकने और उत्तर पूर्वी एशिया की शांति व स्थिरता की परिस्थिति की रक्षा करने को महत्व देकर वार्तालाप के जरिये संबंधित समस्याओं का शांतिपूर्ण समाधान करना चाहिए, ताकि परिस्थिति को और खराब होने से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि चीन इस के लिए संबंधित विभिन्न पक्षों के साथ घनिष्ठ संपर्क बरकरार रखेगा और अपनी भूमिका अदा करेगा।

साथ ही श्री छींग कांग ने यह जानकारी भी दी कि छह पक्षीय वार्ता के कोरिया गणराज्य के प्रतिनिधि मंडल के नेता वेई सुंग राक 9 तारीख से चीन की यात्रा शुरु कर रहे हैं। चीनी विदेश मंत्री यांग च्यैई छी, उप विदेश मंत्री वू दा वेई अलग-अलग तौर पर उन से बातचीत करेंगे। दोनों पक्ष कोरियाई प्रायद्वीप की नाभिकीय समस्याओं तथा अन्य समान दिलचस्पी वाले सवालों पर रायों का आदान-प्रदान करेंगे। (श्याओयांग)