चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता छिंग कांग ने 9 जून को पेइचिंग में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीनी विदेश मंत्रालय और संबंधित दूतावास एयर फ्रांस के दुर्घटनाग्रस्त विमान में मरे चीनी नागरिकों के मुद्दे पर ध्यान देते रहेंगे।
1 जून को एयर फ्रांस का ए एफ 447 विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जिस से 9 चीनी नागरिकों समेत 228 यात्रियों की मृत्यु हुई है।
छिंग कांग ने कहा कि 9 चीनी नागरिकों की हैसियत की पुष्टि के बाद विदेश मंत्रालय और संबंधित संस्थाओं ने उन के परिजनों के साथ संपर्क किया और उन्हें ब्राजिल या फ्रांस जाने के लिये सक्रिय रूप से सहायता दी। वर्तमान में अधिकांश परिजन फ्रांस या ब्राजिल पहुंच गये हैं और चीन सरकार के प्रति आभारी हैं।(रूपा)