2009-06-09 19:55:49

चीनी उद्यम मैत्रीपूर्ण व ईमानदारी के सिद्धांत के आधार पर विदेशों के साथ आर्थिक व व्यापारिक व पूंजीनिवेशक सहयोग करते रहेंगे

हाल में रिओ टिनटो द्वारा एक तरफा तौर पर चाईनालको से किए गए 19 अरब 50 करोड़ अमरीकी डालर की पूंजी के समझौते को रद्द करने के बारे में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता छिंग कांग ने 9 जून को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीनी उद्यम मैत्रीपूर्ण व ईमानदारी के सिद्धांतों के आधार पर विदेशों के साथ आर्थिक व व्यापारिक व पूंजीनिवेशक सहयोग करते रहेंगे।

छिंग कांग ने कहा कि चीन सरकार चीनी उद्यमों को बाजार के सिद्धांत व अंतर्राष्ट्रीय कस्टम के अनुसार वैदेशिक पूंजीनिवेश व सहयोग में समर्थन देता है। इस फरवरी को चाईनालको और रिओ टिनटो ने सहयोग समझौता संपन्न किया, जो दोनों के लिये लाभदायक है। वर्तमान में रिओ टिनटो द्वारा किये गये फैसले से चीनी संबंधित उद्यमों को निराशा ही नहीं हुई, बल्कि चीनी औद्योगिक जगत व जनता में तीव्र प्रतिक्रियाएं भी हुईं हैं, लेकिन चीनी उद्यम मैत्रीपूर्ण व ईमानदारी के सिद्धांत के आधार पर विदेशों के साथ आर्थिक व व्यापारिक व पूंजीनिवेशक सहयोग करते रहेंगे। (रूपा)