चीन के तिब्बत स्वायत प्रदेश की पार्टी कमेटी के दफ्तर तथा तिब्बत स्वायत प्रदेश की जन सरकार की दफ्तर ने हाल में संयुक्त रुप से तिब्बत में पारिस्थितीकी रक्षा बाड़े के संरक्षण एवं निर्माण कार्यक्रम के कार्यान्वयन की राय जारी की, जिस से यह जाहिर है कि पांच पंच वर्षीय योजना वाली बड़ी पारिस्थितिकी संरक्षण परियोजना औपचारिक रुप से कार्यान्वयन के दौर में प्रवेश कर गई है।
वर्ष 2009 के फरवरी माह में चीनी राज्य परिषद के स्थायी सम्मेलन में तिब्बती पारिस्थितिकी सुरक्षा बाड़े का संरक्षण व निर्माण कार्यक्रम जारी किया गया और उस में यह उल्लिखित है कि चीन आगामी पांच पंचवर्षीय योजनाओं में कुल मिलाकर 15 अरब 50 करोड़ चीनी य्वान की पूंजी डालेगा और 10 पारिस्थितिकी संरक्षण एवं निर्माण परियोजनाओं का कार्यान्वयन करेगा, ताकि तिब्बत में पारिस्थितिकी सुरक्षा बाड़ा स्थापित हो जाए। (श्याओयांग)