2009-06-09 18:32:51

भारत में ए एच वन एन वन फ्लू के 11 मामले प्रकाश में आये हैं

भारत में आठ तारीख को ए एच वन एन वन फ्लू का एक और मामला प्रकाश में आया है। इसके साथ ही देश में ए एच वन एन वन के संक्रमण के मामलों की संख्या 11 हो गई है । स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने देश को आश्वस्त करते हुए कहा है कि घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि फ्लू वायरस का विस्तार रोकने के लिए सभी उपाय अपनाए जा रहे हैं।

स्वास्थ्य अधिकारी ने दिल्ली में आठ तारीख को फ्लू के एक और मामले की पुष्टि होने की जानकारी देते हुए बताया कि जिस एक 35 वर्षीय व्यक्ति में फ्लू का वायरस पाया गया था और अब उसका इलाज चल रहा है, उसके जरिए उसकी मां में फ्लू के वायरस संक्रमित हो गए। दिल्ली में मनुष्य से मनुष्य में फ्लू के संक्रमण का यह पहला मामला है। भारत के राष्ट्रीय संक्रामक रोग संस्थान के प्रमुख के अनुसार अब देश में फ्लू के 11 मामले हैं। रविवार को जिस 35 वर्षीय व्यक्ति में फ्लू के वायरस की पुष्टि हुई थी, उसके जरिए उसकी मां में भी वायरस का संक्रमण हो गया । स्वास्थ्य मंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि मंत्रालय की ओर से ढेर सारे बंदोबस्त किए गए हैं। हवाई अड्डों पर जांच प्रक्रिया और चुस्त की जाएगी। उन्हों ने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि हमने सभी उपाय किए हैं ।

आजाद ने कहा कि जिस तरह से नए-नए मामले प्रकाश में आ रहे हैं, उसे देखते हुए सरकार ने फ्लू के वायरस की जांच के लिए 16 और प्रयोगशालाएं स्थापित करने का फैसला किया है। फिलहाल दिल्ली और पुणे में कुल दो प्रयोगशालाएं हैं। फ्लू से निपटने के लिए राज्य स्तर पर चिकित्सा कर्मियों के त्वरित कार्रवाई बल का गठन किया जाएगा ।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040