2009-06-09 18:28:28

चीन और जापान ने तकनीकी सहयोग कार्यक्रम पूरा किया

9 जून को चीन के उत्तर-पश्चिमी कानसू प्रांत के रोग नियंत्रण विभाग से मिली खबर के अनुसार तीन वर्षीय चीन-जापान तकनीकी सहयोग संबंधी कानसू प्रांत एड्ज रोग रोकने का नीतिगत कार्यक्रम हाल में औपचारिक रूप से समाप्त हो गया है।

यह कार्यक्रम जून 2006 से लागू हुआ था। जापान ने इस के लिये तकनीकी समर्थन दिया। कानसू प्रांत के स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम लागू होने के तीन साल में कानसू प्रांत में एड्ज रोग रोकने के कार्य धारणा, प्रबंध शैली बड़ी हद तक उन्नत हुई है और कार्यक्रम ने एड्ज रोग रोकने में सकारात्मक भूमिका अदा की है।

गत साल के अंत तक पता चला है कि कानसू प्रांत में एड्ज रोग से प्रभावित लोगों की संख्या 682 तक पहुंची है और 113 की मौत हुई है।(रूपा)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040