2009-06-09 18:15:59

एशियान और चीन, जापान व कोरिया गणराज्य की सशस्त्र टुकड़ियों के बीच प्रथम गैरपरंपरागत सुरक्षा मंच उद्घाटित

चीनी रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित एशियान और चीन, जापान व कोरिया गणराज्य की सशस्त्र टुकड़ियों के बीच प्रथम गैरपरंपरागत सुरक्षा मंच 9 जून को चीनी जन मुक्ति सेना के शचाच्यांग थल सेना संचालन कालेज में उद्घाटित हुआ।

एशियान और चीन, जापान व कोरिया गणराज्य से आए 33 प्रतिनिधि सशस्त्र टुकड़ियों के बीच गैरपरंपरागत सुरक्षा आदान-प्रदान व सहयोग के बारे में गहन रूप से विचारों का आदान-प्रदान होगा।

वर्तमान मंच 3 दिन चलेगा, जिसका लक्ष्य है गैरपरंपरागत सुरक्षा सवाल का अनुसंधान मजबूत करना, आपसी विश्वास व सहमति बढ़ाना और गैरपरंपरागत सुरक्षा खतरों के मुकाबले के लिए एशियान और चीन, जापान व कोरिया गणराज्य की क्षमता बढ़ाना । (ललिता)