2009-06-09 18:04:45

चीन में लम्बी दीवार नम्बर 6 राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी अभ्यास आयोजित हुआ

चीन में लम्बी दीवार नम्बर 6 राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी अभ्यास 9 तारीख से शुरु हुआ।

वर्तमान अभ्यास में नाभिकीय गंदा बम के आतंकवादी हमले, शहरों के अनेक स्थलों में सिलसिलेवार आतंकवादी हमले और रासायनिक कारखानों में विस्फोट वाले आतंकवादी हमलों का निपटारा करना आदि तीन कोर्स शामिल हैं, जिन का अलग-अलग तौर पर चीन के भीतरी मंगोलिया, शानशी एवं हपेई आदि स्थलों में अभ्यास किया जाएगा।

अभ्यास के कमांड के संबंधित जिम्मेदार व्यक्ति ने परिचय देते हुए बताया कि लम्बी दीवार नम्बर 6 राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी अभ्यास का मकसद देश व स्थान की आतंकवाद विरोधी आपात शक्ति की जांच करना है और आतंकवादी कार्यवाईयों का निपटारा करने की क्षमता की जांच करना है। अनुमान है कि अभ्यास मध्य जून तक समाप्त होगा। (श्याओयांग)