2009-06-09 17:51:45

चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ शांगहाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छींग कांग ने 9 तारीख को घोषणा की कि चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ शांगहाई सहयोग संगठन और चार स्वर्ण ब्रिक के नेताओं की भेंटवार्ता में भाग लेंगे और रुस, स्लोवाकिया एवं क्रोशिया की राजकीय यात्रा भी करेंगे।

श्री छींग कांग ने कहा कि रुसी राष्ट्रपति मेडवेदेव के निमंत्रण पर, श्री हू चिन थाओ 14 से 18 तारीख तक रुस के येकाटरिनबर्ग में आयोजित होने वाले शांगहाई सहयोग संगठन के राजाध्यक्षों की परिषद के नौवें सम्मेलन और चार स्वर्ण ब्रिक यानी ब्राजिल, रुस, भारत व चीन के नेताओं की भेंटवार्ता में भाग लेंगे और रुस की राजकीय यात्रा करेंगे।

स्लोवाकिया गणराज्य के राष्ट्रपति इवेन गाशपैरोविक और क्रोशिया गणराज्य के राष्ट्रपति मेसिक के निमंत्रण पर श्री हू चिन थाओ 18 से 20 जून तक उक्त दोनों देशों की राजकीय यात्रा भी करेंगे। (श्याओयांग)