2009-06-09 09:39:39
नेपाल से आया महात्मा बुद्ध के शरीरावशेष औपचारिक तौर पर हूनान के चांग च्याच्ये स्थित थ्येन मनशान मठ में सुरक्षित किया गया
चीनी बौद्ध धर्म के प्रतिनिधि मंडल ने बौद्ध धर्म के संस्थापक महात्मा बुद्ध शाक्यमुनि के जन्मस्थान नेपाल के लुम्बिनी जाकर महात्मा बुद्ध के शरीरावशेष मांगे, जो आठ तारीख को औपचारिक तौर पर चीन के हू नान प्रांत के चांग च्याच्ये स्थित थ्येन मनशान मठ में सुरक्षित किया गया है।
थ्येन मनशान मठ में सुरक्षित महात्मा बुद्ध के शरीरावशेष का आकार सोयाबीन के आकार के बराबर है और उस का रंग हाथी दांत जैसा सफेद है, महात्मा बुद्ध के अवशेष के साथ उन के दो शिष्यों के शरीरावशेष भी हैं ।
पता चला है कि थ्येनमनशान मठ की स्थापना 1300 वर्ष पूर्व थांग राजवंश में हुई, जहां बेशुमार बौद्ध धर्म के अनुयायी पूजा करते आते हैं । वर्तमान में चीन में महात्मा बुद्ध के पांच शरीरावशेष सुरक्षित हैं । (श्याओ थांग)