2009-06-08 19:28:14

भारत के शेयर बाजार साप्ताहिक कारोबार के पहले दिन सोमवार को मिले जुले रुख के साथ खुले

भारत के शेयर बाजार साप्ताहिक कारोबार के पहले दिन सोमवार को मिले जुले रुख के साथ खुले। सेंसेक्स 50 अंकों की बढ़त और निफ्टी पांच अंकों की गिरावट के साथ खुला। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 'सेंसेक्स' 49.66 अंकों की बढ़त के साथ 15,153.21 पर खुला। नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई)का 50 शेयरों पर आधारित सूचकांक 'निफ्टी' पिछले बंद के मुकाबले 4.55 अंकों की गिरावट के साथ 4,582.35 पर खुला।

भारत में अर्थशास्त्रियों का अनुमान है कि भारत में शेयर बाजार की बढ़त से यह जाहिर है कि भारत में आर्थिक विकास की स्थिति अच्छी लगी है । इस साल के मार्च तक के फिस्कल वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 6.7 प्रतिशत तक रही , जबकि बहुत से पश्चिमी देशों के अर्थतंत्र में भारी गिरावट आयी । ज्ञात हो कि भारत का अर्थव्यवस्था विश्व की वित्तीय संकट में जल्दी ही गुजर आ जाएगा और इस साल भारत के सगल आर्थिक विकास की स्थिति आशावान रहेगी ।