2009-06-08 19:05:31

नेपाल ने नेपालियों के खिलाफ भारतीय सीमा सैनिकों द्वारा की गई हिंसक कार्यवाही की जांच शुरू की

नेपाल में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों और संसद ने 8 जून को नेपाल-भारत सीमांत क्षेत्र में भारतीय सीमा टुकड़ियों द्वारा नेपालियों को परेशान करने और उन के खिलाफ हिंसक कार्यवाही करने के सवाल की जांच करने के लिए अलग-अलग तौर पर विशेष जांच दल भेजे हैं।

सूत्रों के अनुसार नेपाल की 18 प्रमुख राजनीतिक पार्टियों द्वारा संयुक्त रूप से भेजे जांच दल के नेता हैं नेपाली संविधान सभा के सदस्य अमिक शेरचन। उन्होंने 7 जून को काठमांडू में संवाददाताओं से कहा कि भारतीय सीमा सैनिकों की हिंसक कार्यवाही के कारण नेपाल-भारत सीमांत क्षेत्र के कई सौ लोगों को अपने घर छोड़ कर भागना पड़ा है।

संयुक्त जांच दल घटना की जांच करने के लिए सीमांत क्षेत्र के बारा और डांग जिला आदि 22 जगहों पर जाएगा। इस के अलावा, नेपाली संसद की विदेश संबंध और मानवाधिकार कमेटी द्वारा गठित एक और जांच दल भी वहां जांच के लिए जाएगा। (ललिता)