2009-06-08 18:16:31

कश्मीर में कर्फ्यू लागू कर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त 

भारत के नियंत्रित जम्मू एवं कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में सोमवार को अलगाववादियों के प्रस्तावित प्रदर्शन के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं । प्रशासन ने इलाके में कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध लागू कर दिए हैं । पिछले महीने दो महिलाओं के साथ बलात्कार और उनकी हत्या के बाद घाटी में विरोध प्रदर्शनों का दौर शुरू हो गया। विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए पुलिस ने शनिवार को कट्टरपंथी अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी से पूर्व गिलानी ने लोगों से सोमवार को मार्च में हिस्सा लेने और मंगलवार से अपने रोजमर्रा के कामकाज में जुट जाने को कहा। इस मार्च को देखते हुए प्रशासन ने पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों को श्रीनगर में तैनात कर दिया है। रिपोर्ट में हत्या से पूर्व दोनों महिलाओं के साथ बलात्कार की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने इस मामले में फिर से प्राथमिकी दर्ज की है। घाटी में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस ने सोमवार सुबह महिला अलगाववादी नेता जमरुद्दा हबीब को भी उनके कुछ समर्थकों के साथ गिरफ्तार कर लिया।