भारत में सात तारीख को ऐ एच वान एन वान फ्लू के दो नए मामले प्रकाश में आए हैं। इसके साथ ही देश में स्वाइन फ्लू के पीड़ितों की संख्या बढ़ कर 10 हो गई है। इन दोनों नए मामलों में एक 25 वर्षीय व्यक्ति शामिल है, जो अमेरिका से 31 मई को आए संक्रमित इंजीनियर के बगल में विमान में बैठा हुआ था।
भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार वह व्यक्ति ब्रिटिश एयरवेज के विमान बीए 277 में यात्रा कर 31 मई को भारत पहुंचे इंजीनियर के बगल वाली सीट पर बैठा हुआ था। इंजीनियर के संपर्क में आने वाले सभी व्यक्तियों की तलाश की जा रही है और उन सभी की जांच की जाएगी। ज्ञात हो कि देश में फ्लू के 10 मामलों में से सात मामले अकेले हैदराबाद में पाए गए हैं। देश में फ्लू का पहला मामला 16 मई को हैदराबाद में ही प्रकाश में आया था।
न्यूयार्क से दो जून को दिल्ली पहुंचे एक 35 वर्षीय व्यक्ति में भी फ्लू के वायरस की पुष्टि हुई है। अधिकारी के मुताबिक इस रोगी में दिल्ली पहुंचने के दो दिनों बाद फ्लू जैसे लक्षण विकसित होने लगे। जांच के बाद उसमें फ्लू के वायरस की पुष्टि हुई। अभी तक इस रोगी का इलाज जारी है।