2009-06-08 17:38:26

नेपाल की राजधानी में समकालीन चीनी संस्कृति संगोष्ठी का आयोजन

नेपाल स्थित चीनी दूतावास के संस्कृति कार्यालय तथा दक्षेस के लेखक व साहित्यकार संघ की नेपाली शाखा द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित समकालीन चीनी संस्कृति संगोष्ठी 7 तारीख के तीसरे पहर नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित हुई। 50 से ज्यादा नेपाली साहित्यकारों एवं चीनी संस्कृति प्रेमियों ने संगोष्ठी में भाग लिया।

काठमांडू विश्वविद्यालय के कन्फ्यूशियस स्कूल के अध्यापक ह ई ने अंग्रेजी में श्रोताओं को समकालीन चीनी संस्कृति की विभिन्न शाखाओं, लेखकों तथा उन के कार्यों का परिचय दिया और चीनी साहित्य के विकास की प्रवृत्ति का विश्लेषण किया।

संगोष्ठी की समाप्ति के बाद, दक्षेस के लेखक व साहित्यकार संघ की नेपाली शाखा के अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान संगोष्ठी से चीनी समकालीन साहित्य के प्रति नेपाली नागरिकों की समझ और गहन हुई है। आशा है कि नेपाली जनता को चीन के बारे में और जानकारी उपलब्ध कराने के लिए बाद में इसी तरह की और ज्यादा गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। (श्याओयांग)