2009-06-08 16:20:34

चीन में ए एच एक एन एक फ्लू का टीका अक्तूबर में प्रयोग में लाया जाएगा

विश्व में ए एच एक एन एक फ्लू का निरंतर प्रकोप हो रहा है, इसे देखते हुए चीन ए एच एक एन एक फ्लू के टीका पर अनुसंधान व विकास की गति तेज करने लगा। चीन के संबंधित विभाग और विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार इस हफ्ते में चीन के 11 टीका उत्पादन कारोबारों को ए प्रकार के फ्लू पर नियंत्रण के लिए टीका बनाने में विषाणु नमूना प्रदान किया जाएगा और प्रथम खेप में टीका अक्तबूर से पहले प्रयोग में लाया जाएगा।

विश्व भर में फैल रहे ए प्रकार के फ्लू को रोकने के लिए सब से कारगर तरीका उस का टीका बनाना है, जिस पर अब लोगों की बड़ी आशा बंधी हुई है। चीनी राष्ट्रीय खाद्य पदार्थ व दवा निगरानी व प्रबंध ब्यूरो के टीका पंजीकरण विभाग के प्रधान श्री ई होंगचांग ने 8 जून को पेइचिंग में परिचय देते हुए कहा कि चीन टीका उत्पादकों को ए एच एक एन एक फ्लू के टीका के लिए अनुसंधान व उत्पादन करने का प्रोत्साहन देगा। उन्हों ने कहाः

वर्तमान में चीन के 11 कारोबारों को फ्लू का विषाणु नमूना प्राप्त हुआ है , वे सभी टीका के विकास में अनुसंधान व उत्पादन करने के हकदार हो गए। हम कारोबारों को फ्लू पर नियंत्रण के लिए उन्हें टीका बनाने, टीका का संचय करने तथा टीका की निर्माण तकनीकी क्षमता उन्नत करने के लिए प्रोत्साहन देंगे ।

सूत्रों के अनुसार 11 कारोबारों ने देश के कुछ वैज्ञानिक अनुसंधान प्रतिष्ठानों के साथ टीका तकनीक विकास का रणनीतिक गठजोड़ बनाया है और आपात स्थिति में बड़ी मात्रा में टीका बनाने के लिए वे सहयोग करेंगे।

ए एच एक एन एक फ्लू का टीका नयी किस्म का टीका है, उस के रोग प्रतिरोध क्षमता तथा प्रयोग की अवश्यक मात्रा पर संपूर्ण अनुसंधान और जांच परख की जरूरत है । चीनी राष्ट्रीय खाद्य पदार्थ व दवा निगरानी प्रबंध ब्यूरो की प्रेस प्रवक्ता सुश्री येन चांग इंग ने कहा कि चीन ने ए एच एक एन एक फ्लू का टीका बनाने तथा जांच परख करने की संयुक्त व्यवस्था कायम की है और विशेष जांच पुष्टि पद्धति बनाकर उत्पादन की गति बढ़ाने के हालत में मापदंड सुनिश्चित बनाए रखने की गारंटी की जाएगी। उन्हों ने कहाः

टीका की जांच परख अवधि लम्बी होने के मुद्देनजर राष्ट्रीय दवा निगरानी प्रबंध ब्यूरो राष्ट्रीय स्तरीय जांच औ र कारोबारों द्वारा जांच को एक साथ चलाएगा, ताकि कम से कम समय में टीका बनाने के आवेदन का आकलन किया जा सके और जांच पुष्टि की वैज्ञानिकता सुनिश्चित की जाए और संबंधित पक्षों के काम में समन्वय किया जा सके। आवेदन स्वीकार किये जाने के बाद राष्ट्रीय दवा निगरानी प्रबंध ब्यूरो जांच करने के लिए विशेष कार्यकर्ता भेजेगा ।

सुश्री येन चांग इंग ने यह भी कहा कि ए प्रकार का फ्लू विषाणु नयी किस्म का विषाणु है , इस प्रकार के टीका पर व्यापक लोगों में क्लिनिक प्रयोग का डेटा कम है । इसलिए ब्यूरो ने टीका पर अनुसंधान व उत्पादन की निगरानी करने की जिम्मेदारी मजबूत कर दी है। उन्हों ने कहाः

टीका बनाने की अनुमति प्राप्त कारोबारों को टीका को बाजार में उतारने के बाद उस का आकलन करने की योजना बनाना चाहिए , टीका प्रयोग में लाने के दौरान कारोबारों को संबंधित विभागों के साथ टीका की प्रतिरोध शक्ति, कारगरता व सुरक्षा पर अनुसंधान करना चाहिए। टीका को बाजार में उतारने के बाद कारोबारों को टीका लगवाने वाली संस्था के साथ टीका लगाने के बाद क्लिनीक प्रतिक्रिया पर गौर करना चाहिए और समय पर संबंधित विभागों को सूचित करना चाहिए।

सुश्री येन चांग इंग ने कहा कि ए एच एक एन एक फ्लू के विषाणु में बदलाव आने की संभावना है। इसलिए चीन ने टीका वैज्ञानिक अध्ययन की संयुक्त कार्य व्यवस्था कायम की है ,जो विषाणु की परिवर्तन समस्या का निपटारा करेगा।

सूत्रों के अनुसार चीन अक्तूबर से पहले 2 करोड़ 60 लाख टीका बनाने में कामयाब होगा, जिस से 1 करोड़ 30 लाख लोगों को टीका लगाया जा सकेगा। उस समय चीन के संबंधित विभाग एकीकृत रूप से टीका लगाने के काम का बंदोबस्त करेंगे और सर्वप्रथम आसानी से फ्लू लग सकने वाले लोगों में टीका लगाया जाएगा और भावी आवश्यकता के लिए निश्चित मात्रा में टीका भंडारण भी किया जाएगा।