2009-06-07 19:53:20

छुंग छींग शहर की वू लुंग काऊंटी में हुई पहाड़ी भूस्खलन के राहत के बारे में चीनी नेता का आदेश

दक्षिण पश्चिमी चीन के छुंग छींग शहर की वू लुंग काऊंटी के एक खनिज क्षेत्र में 5 तारीख को पहाड़ों के भूस्खलन की दुर्घटना हुई, जिस से 26 लोगों की मृत्यु हुई है। दुर्घटना के बाद विपत्ति को फिर एक बार उत्पन्न होने से रोकने के लिए चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ एवं चीनी प्रधान मंत्री वन चा पाओ ने अलग अलग तौर पर आज्ञा देकर राहत कार्य को अच्छी तरह अंजाम देने की मांग की।

5 जून को छङ छिंग शहर की वु लुंग काउंटी के एक लोह खान में पहाड़ी भूस्खलन हुआ, जिस में एक खान मार्ग और कुछ घर नीचे दब गए । चीनी नेता हु चिनथाओ और वनचापो के आदेशानुसार चीनी उप प्रधान मंत्री च्यांग द च्यांग ने 6 तारीख के तड़के दुर्घटना स्थल पहुंचकर राहत कार्य का निर्देशन किया और कुछ मृतकों के परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की । उन्होंने बचाव कर्मचारियों से जीवित शिकारों को बचाने की हरसंभव कोशिश करने की मांग की।

7 जून को छङ छिंग सरकार द्वारा आयोजित न्यूज ब्रिफींग के अनुसार चीनी नागरिक मामला मंत्रालय ने बचाव व राहत के लिए 60 लाख य्वान की पूंजी प्रदान की है। (श्याओयांग)