2009-06-07 19:35:11

भारत में ए. एच. एक एन. एक फ्लू से सीधे संक्रमित होने वाले प्रथम मामले का पता चला

ए. एच. एक एन. एक फ्लू लगातार दुनिया भर में फैल रहा है। पेइचिंग समय के अनुसार 7 जून को तीसरे पहर 14 बजे तक विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 70 देशों व क्षेत्रों में ए. एच. एक एन. एक फ्लू के 21940 मामलों की पुष्टि की, जिनमें 125 रोगियों की मृत्यु हुई है। भारत ने 6 जून को घोषणा की कि देश में इस प्रकार के फ्लू से संक्रमित दूसरी पीढ़ी के प्रथम मामले का पता चला।

6 जून को ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, अर्जेन्टीना और जापान आदि देशों में फ्लू के मामले लगातार बढ़ रहे। ब्रिटेन में फ्लू के और 42 मामलों का पता लगा, जिससे देश में ए. एच. एक एन. एक फ्लू के रोगियों की संख्या 528 तक पहुंच गई। ऑस्ट्रेलिया में रोगियों की संख्या में 14 की बढ़ोतरी हुई, जिससे देश में रोगियों की संख्या 1020 तक पहुंच गई। 6 जून को सिंगापुर और मलेशिया ने भी अलग-अलग तौर पर ए. एच. एक एन. एक फ्लू के एक एक मामले का पता लगा।

भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 6 जून को घोषणा की कि देश में फ्लू से संक्रमित दूसरी पीढी के प्रथम मामले का पता चला, जिस से देश में इस प्रकार के फ्लू फैलने की आशंका हुई है। (ललिता)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040