बंगलादेश के अंग्रेजी अखबार द डेली स्टार की 7 तारीख की रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष के फरवरी माह में बंगलादेश राइफलस् के विद्रोह के प्रमुख अपराधी, राइफलस् के सदस्य तोहिदुल अलाम ने हाल में अदालत में यह कबूल कर लिया है कि उस ने विद्रोह का नेतृत्व किया था ।
रिपोर्ट में बंगलादेश के पुलिस सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि अलाम ने 6 तारीख को राजधानी ढाका के एक अदालत में यह माना कि उस ने विद्रोह का नेतृत्व किया था । साथ ही उसने कहा कि विद्रोह के बाद बंगलादेश की प्रधान मंत्री शेख हसीना के साथ वार्ता करते समय ही उसे पता था कि अनेक सैनिकों व अफसरों की हत्या की गयी थी। लेकिन, उस ने वार्ता में यह खबर नहीं बतायी।
ध्यान रहे, बंगलादेश राइफलस् के कुछ सदस्यों ने 25 फरवरी को ढाका में स्थित राइफलस् के मुख्यालय में विद्रोह किया। सरकार के साथ वार्ता के बाद राइफलस् के सभी विद्रोही सदस्यों ने दूसरे दिन की रात को आत्मसमर्पण किया। बंगलादेश के पुलिस ने 1 मार्च को हत्या, बंधकों के अपहरण, आगजनी एवं लूट-मार के अपराध में अलाम समेत राइफलस् के1000 से ज्यादा सदस्यों पर मुकदमा चलाया। (श्याओयांग)