2009-06-07 19:17:36

छांग छङ नम्बर 6 राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी अभ्यास हाल में आयोजित होगा

9 जून से चीन में छांग छङ नम्बर 6 राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी अभ्यास भीतरी मंगोलिया, शानशी एवं हपेई आदि क्षेत्रों में आयोजित किया जाएगा।

अभ्यास के कमान के सूत्रों के अनुसार, छांग छङ नम्बर 6 राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी अभ्यास देश के अनेक क्षेत्रों में होगा, जो विविधतापूर्ण व बहुस्तरीय होगा, जिस में अनेक शक्तियां भाग लेंगी। यह अभ्यास नये चीन की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ मनाने की गतिविधि की रक्षा करने एवं आतंकवाद विरोधी कार्य चलाने के लिए आयोजित किया जाएगा। वर्तमान अभ्यास में भीतरी मंगोलिया, शानशी एवं हपेई आदि स्थानों में क्रमशः तीन प्रमुख विषयों पर अभ्यास किया जाएगा। वर्तमान अभ्यास का मकसद पेइचिंग के आसपास क्षेत्रों तथा पेइचिंग शहर में आतंकवाद विरोध एवं आपात मामलों की निपटारा क्षमता की जांच करना है। अभ्यास मध्य जून में पूरा होगा। (श्याओयांग)