भारत सरकार से मिली खुफिया जानकारी के अनुसार लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी हमले की चेतावनी के मद्देनजर भारत के कर्नाटक और आंध्र प्रदेश पुलिस को पांच तारीख से हाई अलर्ट कर दिया गया है।
कर्नाटक के गृह मंत्री वी.एस. आचार्य ने संवाददाताओं से कहा कि केंद्र सरकार ने कर्नाटक सरकार को गुरुवार की रात खुफिया जानकारी दी, जिसमें कहा गया है, "लश्कर के तीन आतंकी आंध्र प्रदेश में आतंकवादी हमलों को अंजाम दे सकते हैं। कर्नाटक को भी सतर्क रहने की जरूरत है।" पिछले पांच सालों में बेंगलुरू में दो आतंकवादी हमले हो चुके हैं। पहला हमला 2005 में इंडियन इंस्टीट्यूट आफ साइंस पर एक बंदूकधारी ने किया था जिसमें एक प्रोफेसर की मौत हो गई थी। दूसरा हमला 2008 में किया जिसमें सिलसिलेवार आठ स्थानों पर बम विस्फोट किए गए। हालांकि ये विस्फोट कम तीव्रता के थे। इस हमले में एक महिला की मौत हो गई थी और 15 घायल हो गए थे।
खुफिया ब्यूरो की आतंकी हमले की चेतावनी के मद्देनजर इधर के दिनों समूचे आंध्र प्रदेश में प्रशासन को हाई अलर्ट कर दिया गया था। उधर भारत के हैदराबाद के पुलिस आयुक्त के मुताबिक तीन आतंकवादी दक्षिण भारत में हमले का षडयंत्र रच रहे हैं । उन्होंने कहा कि चूंकि हैदराबाद आतंकवादियों के निशाने पर रहा है इसलिए हम सुरक्षा के सभी उपाय कर रहे हैं।