2009-06-07 18:04:14

चीन में विश्वविद्यालय में दाखिला परीक्षा 7 जून को सुबह शुरू

चीन में विश्वविद्यालय में दाखिला करने के लिए परीक्षा 7 जून को सुबह शुरू हुई, जो दो दिन चलेगी। चीन के विभिन्न क्षेत्रों के करीब 1 करोड़ 2 लाख छात्रों ने इस में भाग लिया। दाखिला दर ऊंची होने के कारण इस साल परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए उच्च शिक्षा का मौका पाना पहले से आसान होगा।

वर्तमान परीक्षा में भाग लेने के लिए नामांकन करने वालों की संख्या में गत वर्ष से 4 लाख कम हुई। विश्वविद्यालयों में दाखिला पाने वाले छात्रों की संख्या 62 लाख 90 हजार तक होगी, जो कुल परीक्षा देने वाले छात्रों की 62 प्रतिशत है। यह दर गत वर्ष से 5 प्रतिशत अधिक है।

वर्तमान में ए. एच. एक एन. एक फ्लू के फैलने की स्थिति में विभिन्न स्तरों के शिक्षा संगठनों ने परीक्षा गारंटी के लिए विभिन्न कदम उठाए हैं।

चीन की उच्च शिक्षा दाखिला परीक्षा विश्व की सब से बड़ी परीक्षा है, पिछले साल तक दाखिला पाने वाले छात्रों की संख्या 60 लाख से अधिक पहुंची है। (ललिता)