पश्चिमी चीन के छींगहाई-तिब्बत पठार पर मौसम के धीरे धीरे गर्म होने के साथ साथ, विश्व के विभिन्न स्थलों से तिब्बत में यात्रा करने आने वाले पर्यटकों की संख्या भी निरंतर बढ़ती जा रही है । तिब्बती पर्यटन ब्यूरो के जिम्मेदार व्यक्ति ने कहा कि तिब्बत का पर्यटन व्यस्क काल में प्रवेश हो चुका है।
तिब्बत स्वायत प्रदेश के पर्यटन ब्यूरो के उप प्रधान श्री वांग सुंग फींग ने कहा कि इस वर्ष तिब्बत में पर्यटन की बेहतर बहाली हुई है, खासकर 5 अप्रैल को तिब्बत में विदेशी यात्रियों के लिए पर्यटन के पुनः खुलने के बाद तिब्बत का पर्यटन तेज़ी से गर्मागर्म हो गया है। चाहे यात्रियों की संख्या या पर्यटन की आय, सबों में इतिहास में एक नया रिकॉर्ड कायम हुआ है।
तिब्बत स्वायत प्रदेश के पर्यटन ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी से अप्रैल तक, तिब्बत ने कुल मिलाकर देश विदेश के लगभग 2 लाख 20 हजार पर्यटकों का सत्कार किया है, जिन में 14 हजार विदेशी पर्यटक हैं। (श्याओयांग)