पाकिस्तानी सैन्य पक्ष के प्रवक्ता मेजर जनरल अब्बास ने 6 तारीख को कहा कि अनुमान है कि उत्तर पश्चिमी मुठभेड़ क्षेत्र में सशस्त्र शक्तियों का सफाया करने तथा वहां शांति बहाल करने के लिए लगभग एक साल की आवश्यक्ता है।
श्री अब्बास ने उसी दिन पाकिस्तानी थल सेना, नौ सेना व वायु सेना के सार्वजनिक मामला विभाग के मुख्यालय में आयोजित एक न्यूज ब्रीफिंग में प्रश्नोत्तर में उक्त बात कही थी। श्री अब्बास ने कहा कि सुरक्षा टुकड़ी मुठभेड़ में तैनात रहेगी। लेकिन, अब निर्णय नहीं लिया गया है कि सुरक्षा टुकड़ी दक्षिण वजिरिस्तान के कबाइली क्षेत्र जाएगी या नहीं।
श्री अब्बास ने कहा कि पिछले 24 घंटों में सुरक्षा टुकड़ियों ने उत्तर पश्चिमी सीमांत प्रांत के अनेक क्षेत्रों में गतिविधियों का आयोजन किया और स्वाट घाटी क्षेत्र में 17 सशस्त्र शक्तियों को मार डाला। सुरक्षा टुकड़ी के एक सैनिक की मृत्यु हुई है। (श्याओयांग)