2009-06-07 16:41:21

चीन पश्चिमी भाग के जोरदार विकास को एक नये स्तर तक उन्नत करेगा

चीनी प्रधान मंत्री वन चा पाओ ने चीन के श्यान शी प्रांत की राजधानी शी एन में निरीक्षण दौरा करते समय बलपूर्वक कहा कि चीन शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के समन्वित विकास को साकार करने के लिए नीतिगत समर्थन पर जोर देगा, ताकि देश के पश्चिमी भाग के जोरदार विकास को एक नये स्तर तक उन्नत किया जा सके।

5 से 7 तारीख तक, श्री वन चा पाओ ने शी एन शहर में कोराबारों के स्वतंत्र सृजन, स्नातक विद्यार्थियों की रोजगारी तथा ग्रीष्मकालीन फसलों की पैदावार आदि का निरीक्षण किया। शी एन उच्च व नवीन तकनीक विकास क्षेत्र में कारोबारों का निरीक्षण दौरा करने के बाद श्री वन चा पाओ ने बताया कि पश्चिमी भाग के जोरदार विकास की नीति लागू होने के पिछले 10 वर्षों में पश्चिमी क्षेत्र के आर्थिक व सामाजिक विकास में भारी उपलब्धियां मिली हैं। अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट का निपटारा करने की परिस्थिति में चीन पश्चिमी भाग के जोरदार विकास की रणनीति पर कायम रहेगा, आर्थिक विकास के नए क्षेत्रों को विकसित करेगा, ढांचागत बंदोबस्त, वैज्ञानिक व तकनीक सृजन एवं जन जीवन के सुधार को और महत्व देगा। (श्याओयांग)