2009-06-06 17:11:56

चीन में बनी गाड़ियों की बिक्री संख्या तीन महिनों में लगातार दस लाख से ज्यादा है

मोटर्स व्यवसाय की पुनरुत्थान परियोजना आदि सिलसिलेवार नीतियों व कदमों के प्रोत्साहन से चीन का राष्ट्रीय मोटर्स बाजार प्रफुल्लित हो रहा है। मार्च से लगातार तीन महिनों में चीन में बनी गाड़ियों की बिक्री संख्या दस लाख से ज्यादा रही हैं।

चीनी मोटर्स उद्योग संघ का अनुमान है कि मई में चीन में बनी गाड़ियों की बिक्री संख्या शायद अप्रैल से थोड़ी कम होगी, लेकिन वह फिर भी एक उच्च स्तर पर कायम रहेगी। सारी माह की ब्रिक्री संख्या 11 लाख तक पहुंच सकने की संभावना है। चीनी मोटर्स संघ ने अगले मंगलवार को औपचारिक रूप से मई में गाड़ियों की बिक्री संख्या को जारी करने का फैसला किया।

परिचय के अनुसार बिक्री तालिका के पहले स्थान पर कायम रही शांघाई जनरल मोटर्स कम्पनी ने गांव में वाहन बेचने की उदार नीति के मौके का फायदा उठाकर मई में पहली बार एक लाख वाहन बिक्री की संख्या का एक नया एतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ा है।(चंद्रिमा)